शामली। शुगर मिल के वेस्टेज को नष्ट करने को डाले गए केमिकल से निकली गैस ने शामली में कोहराम मचा दिया। इसकी चपेट में आकर स्कूल जाने को निकले पांच से अधिक बच्चे बेहोश हो गए हैं। 30 की हालत गंभीर है। गैस से सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जुनियर हाई स्कूल के पांच सौ से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए। इससे कोहराम मच गया। सभी बेहोश व बीमार बच्चों को जिला अस्पताल, सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बच्चों के बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती होने से अ