एटीएम बदलकर निकाले 74 हजार की रकम
Posted by - Vijay Darpan Times
मेरठ : यूनिवर्सिटी रोड पर जेलचुंगी के पास स्टेट बैंक के एटीएम से ठग ने 74 हजार रूपये का चूना लगा दिया। पीडित युवक कई दिनों से पुलिस व बैंक के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। भावनपुर क्षेत्र के ग्राम स्याल निवासी कृष्णपाल पुत्र स्व. राजेन्द्र ने बताया कि उसका सेविंग बैंक अकाउंट अब्दुल्लापुर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में खुला हुआ है। कृष्णपाल ने 18 मई को अपने खाते में 85 हजार रूपये जमा कराए थे। जिसके बाद वह जरूरत पडने पर जेलचुंगी स्थित एसबीआई के एटीएम पर रूपये निकालने पहुंचा। वहां पर पहले से मौजूद एक युवक ने सहायता करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा थमा दिया और पासवर्ड भी पूछ लिया। कुछ देर बाद उसके खाते से दो बारी में 20-20 हजार की रकम निकाल ली गई। इसके बाद करीब 35 हजार की शाॅपिंग भी कर ली गई। कृष्णपाल ने बताया कि उसके खाते से 74,289 रूपये की रकम उडा दी गई। जिसके बाद वह शिकायत करने के लिए बैंक शाखा व पुलिस के पास पहुंचा, लेकिन उसकी एक न सुनी गई। शुक्रवार को सारथी संस्था की अध्यक्षा कल्पना पांडे ने पीडित के साथ पुलिस आफिस पर गुहार लगायी।
May 19, 2017